सोमवार, 17 सितंबर 2012

एमसीयू में ‘पुलिस और मीडिया में संवाद’ आज



राज्यपाल करेंगें संवाद का शुभारंभ
भोपाल,17 सितंबर। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के तत्वाधान में पुलिस और मीडिया में संवाद विषय पर 18 सितंबर,2012 एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संवाद का शुभारंभ मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव प्रातः 10.30 बजे करेंगें। इस अवसर पर प्रदेश के गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहेगें। इसमें देश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं वरिष्ठ मीडियाकर्मी भागीदारी करेंगें।
    विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं संपादक स्तर के मीडियाकर्मियों के मध्य आयोजित इस विमर्श का उद्देश्य दोनों वर्गों के बीच बेहतर तालमेल एवं एक-दूसरे की कठिनाईयों एवं सहयोग के बिंदुओं को चिन्हित कर सार्थक संवाद के लिए वातावरण तैयार करना है। तीन सत्रों में विभाजित इस संगोष्ठी में कानून व्यवस्थाः जनसमुदाय को क्या बताना आवश्यक, प्रहरी-कौन ? पुलिस या मीडिया या दोनों, पुलिस व्यवस्था में जनसंपर्क की रचना विषयों पर चर्चा होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें