अंतराष्ट्रीयख्यातिप्राप्त कबीर गायक श्री भारती बंधु को सुनना एक अद्भुत और विरलअनुभव है। वे दिनांक 7 फरवरी, 2012 को दिन में 3 बजे, भारत भवन, भोपाल मेंमीडिया विमर्श द्वारा आयोजित पं. बृजलाल द्विवेदी स्मृति साहित्यिकपत्रकारिता सम्मान समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगें। इसमें प्रख्यातसंपादक डा. हेतु भारद्वाज का सम्मान भी होगा। आयोजन के मुख्यअतिथि प्रख्यातलेखक डा. विजयबहादुर सिंह होंगें तथा अध्यक्षता माखनलाल चतुर्वेदीपत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला करेंगें। आपसब सादर आमंत्रित हैं।
शुभ दिन के लिए शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएं